धुल की जगह राख होना चाहूँगा मैं
मैं चाहूँगा कि एक देदीप्यमान ज्वाला बन जाये
भड़ककर मेरी चिंगारी
बजाय इसके कि सड़े काठ में उसका दम घुट जाये,
एक उंघते हुए स्थायी गृह के बजाय
मैं होना चाहूँगा एक शानदार उल्का
मेरा प्रत्येक अणु उद्दीप्त हो भव्यता के साथ,
मनुष्य का सही काम है जीना, न कि सिर्फ जीवित रहना,
अपने दिनों को मैं बर्बाद नहीं करूँगा
उन्हें लम्बा बनाने कि कोशिश में,
मैं अपने समय का इस्तेमाल करूँगा.
जैक लन्डन
No comments:
Post a Comment